Monday, May 20th, 2024

सर्दी की वजह से कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे, ऐसे करें बचाव

 लखनऊ 
सर्दी की वजह से कोल्ड डायरिया बच्चों को गिरफ्त में ले रहा है। उल्टी दस्त और पेट में दर्द के साथ यह बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। एक हफ्ते में करीब 300 से अधिक बच्चे कोल्ड डायरिया से बीमार हुए हैं। सिविल और बलरामपुर के अलावा डफरिन व अन्य अस्पतालों में हर रोज करीब 40 बच्चे डायरिया के आ रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर कइयों को भर्ती करना पड़ रहा है।सिविल अस्पताल के डायरिया वार्ड में भर्ती करीब पांच साल के बच्चे को सीने में जकड़न है। उल्टी दस्त भी आ रही है। इसी वार्ड में भर्ती मलिहाबाद, कैसरबाग व गोमतीनगर अन्य क्षेत्र के बच्चे डायरिया से कोल्ड डायरिया से पीड़ित हैं। बलरामपुर के डायरिया वार्ड में करीब आधा दर्जन बच्चे भर्ती हैं।

यह है लक्षण
उल्टी व दस्त होना, कई का कम होना,  बुखार, चक्कर आना, पेट मे दर्द, सीने में जकड़न आदि लक्षण होते हैं।

गर्म कपड़े पहनाए
 डफरिन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान बताते हैं कि बच्चों को सर्दी से बचाएं। गर्म कपड़े पहनाएं। उल्टी दस्त होने की वजह से बच्चों के शरीर मे पानी की कमी हो जाती है। ओआरएस का घोल पिलाते रहें। नवजात बच्चों की माताओं को चाहिए कि वह सर्दी वाली चीजें खाने से बचें।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 5 =

पाठको की राय